Auraiya: एसपी अभिजीत आर शंकर ने संभाला जिले में कार्यभार, इस बैच के हैं आईपीएस अधिकारी...
औरैया, अमृत विचार। गुरुवार को औरैया जिले में नव आगन्तुक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने जिला मुख्यालय ककोर स्थित पुलिस कार्यालय जाकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। शासन द्वारा दो दिन पूर्व उत्तरप्रदेश में 15 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया था। जिसमें लखनऊ के डीसीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर को पुलिस अधीक्षक औरेया बनाया गया था।
बता दें अभिजीत आर शंकर 2018 बैच के आईपीएस हैं। लखनऊ में एडीसीपी नार्थ के पद पर तैनात थे। इसके बाद डीसीपी नार्थ के पद पर प्रमोट हुए। अब पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती औरेया में मिली है।
ज्ञात हो कि लखनऊ के गुंडबा इलाके में एक नाबालिग ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। 14 घंटे से ज्यादा समय खुद को कमरे में बंद करके गोली मारने की धमकी दे रहा था। इस दौरान दो बार फायरिंग भी की। मौके से डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से संभाला था।
मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने घटना का संज्ञान लिया था। डीजीपी ने स्थिति से निपटने के लिए टीम की प्रशंसा की। ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया था।