रायबरेली: शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

नए थानाध्यक्ष की तैनाती के बाद 24 घंटे में हुई बड़ी घटना

रायबरेली: शराबी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

रायबरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़े-बड़े कानून बना रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रदेश सरकार के सभी दावों पर पानी फेरती नजर आती है और इसी का नतीजा है अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है। अभी हाल ही में एसपी अभिषेक अग्रवाल ने भदोखर में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की है। नवागंतुक थानाध्यक्ष की तैनाती के 24 घंटे भी नहीं बीते एक युवक ने बड़ी घटना हो अंजाम दे दिया। शराबी पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

पूरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुचरिया का है, जहां पर एक युवक शराब के नशे में अपने घर पहुंचता है तभी पत्नी इसका विरोध करती है। पत्नी के विरोध से आक्रोशित होकर शराबी पति आलोक ने अपनी पत्नी कल्पना को जिंदा जला दिया।

महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और 108 एंबुलेंस की मदद से  जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की भनक जब पुलिस को लगी तो जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया पति-पत्नी के विवाद में यह घटना हुई है। पत्नी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। महिला के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पंजीकृत होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: झोलाछाप से करवा रही थी गर्भपात, हालत बिगड़ने पर सड़क पर छोड़ा...मौत 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे