लखीमपुर खीरी: नपं सिगाही को छुट्टा पशुओं से मिलेगी निजात, गौशाला भेजे जा रहे पशु

नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल पर शुरू हुआ अभियान

लखीमपुर खीरी: नपं सिगाही को छुट्टा पशुओं से मिलेगी निजात, गौशाला भेजे जा रहे पशु

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नगर पंचायत सिंगाही वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सड़कों और मोहल्लों में छुट्टा विचरण करते गोवंशीय पशु नहीं मिलेंगे। नगर पंचायत चेयरनमैन मोहम्मद कयूम की पहल पर नगर पंचायत ने अभियान चलाकर गोवंशीय पशुओं को पकड़ना शुरू कर दिया है। इन पशुओं को ग्राम पंचायत भेड़ौरी में बनी पशुशाला में अब आश्रय दिया जाएगा।

नगर में छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशु लोगों के लिए काफी मुसीबत बने हुए थे। साथ ही इनके सड़कों पर बैठने और अचानक सामने आने से सड़क दुर्घटाओं में भी इजाफा हो रहा था। नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम ने कस्बे को छुट्टा गोवंशीय पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए नगर पंचायत की तरफ से एक अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत शनिवार को करीब 50 पशुओं को पकड़कर ग्राम पंचायत भेड़ौरी की गौशाला में भेजा गया है। चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम ने बताया कि नगर पंचायत की गौशाला में मवेशियों को रखने की जगह नहीं है। इसलिए इन पर लगाम संभव नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार पड़ोसी गौशालाओं में आपसी तालमेल बनाकर अभियान के दौरान मवेशियों को पकड़ने के बाद गौशाला में रखने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि कस्बे में आवारा पशुओं से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधि धुर्व वर्मा के सहयोग से नगर पंचायत ने भेड़ौरी गौशाला में मवेशियों को आश्रय दिया जा रहा है। इससे इन पशुओं से कस्बा मुक्त होगा और लोगों को राहत मिलेगी।