Avanish Dixit: अवनीश दीक्षित को दी गई पावर ऑफ अटार्नी के गवाहों के बयान दर्ज...1000 हजार करोड़ की जमीन कब्जे का मामला

सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरीमैन स्कूल पर कब्जे का मामला

Avanish Dixit: अवनीश दीक्षित को दी गई पावर ऑफ अटार्नी के गवाहों के बयान दर्ज...1000 हजार करोड़ की जमीन कब्जे का मामला

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने पॉश इलाके सिविल लाइंस में स्तिथ मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड को लेकर अवनीश दीक्षित को दी गई पावर ऑफ अटार्नी के गवाहों के बयान दर्ज किए। इसके अलावा अधिवक्ता अजय शर्मा के मुंशी के भी बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इन्हीं में से लोगों को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है। 

श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स और मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड के बीच 25 लाख के लेन देन की पुष्टि होने के बाद कोतवाली पुलिस की तरफ से कम्पनी के साझेदारों और पावर ऑफ अटार्नी में शामिल लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए सफीना जारी किया था। 

इस मामले में शरद शुक्ला और अमित सिंह उर्फ मीतू के बयान दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को कोतवाली इंस्पेक्टर  (मुख्य विवेचक) संतोष शुक्ला ने पावर ऑफ अटार्नी के गवाह मनोज कुमार और आशीष कुमार मिश्रा के अलावा एडवोकेट अजय शर्मा के मुंशी संजय कुमार के बयान दर्ज किए हैं। इन्होंने जमीन और पॉवर ऑफ अटार्नी को लेकर पुलिस को तमाम जानकारियां दी है। 

सरकारी गवाह तलाश रही पुलिस 

पुलिस सरकारी गवाह को भी तलाश रही है। सूत्र बताते हैं दो तीन लोग सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार भी हो गए हैं। अब जल्द ही उनका मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद सरकारी गवाह बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, दो साथी भी गिरफ्तार, पेट्रोल पंप में लूट के बाद चल रहे थे वांछित

 

ताजा समाचार