Kanpur: बेंगलुरु में छुट्टियां बिताने का हवाई टूर पैकेज: IRCTC की ओर से 8 दिन व 7 रातों का टूर, इन स्थानों पर घूमने का मौका, यहां बुक कराएं पैकेज
कानपुर, अमृत विचार। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) 8 दिन और 7 रातों का लखनऊ से बेंगलुरु हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की शुरूआत 25 जनवरी से होगी। पैकेज में मैसूर, ऊटी समेत छह से अधिक खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिल रहा है। इस टूर पैकेज में आने-जाने व रहने और खाने की सुविधाएं हैं।
ठंड की छुट्टियों को देखते आईआरसीटीसी ने लखनऊ से बेंगलुरु हवाई टूर पैकेज प्लान किया है। 25 जनवरी से एक फरवरी तक का टूर पैकेज है। टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से बेंगलुरु और कोयंबटूर से लखनऊ आने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था है। खानपान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है।
एक व्यक्ति के ठहरने का पैकेज मूल्य 65,900, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 50,600 व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 48,500 है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 42,300 रुपये बेड सहित और बिना बेड 38,100 होगा। लोकल आवागमन के लिए एसी बसों की व्यवस्था होगी। पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
इन स्थानों पर घूमने का मौका
टूर में श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, वृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, आदियोगी शिव स्टेचू आदि का भ्रमण कराया जाएगा।
यहां बुक कराएं पैकेज
बेंगलुरु यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमतीनगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन कराई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए लखनऊ के मोबाइल नंबर 8287930911, 9236391911, 8287930902 और कानपुर के नंबर 8287930927 पर संपर्क कर सकते हैं।