Kannauj: पुलिस को मिली कामयाबी: राह चलते वाहनों को निशाना बनाने वाले तीन लुटेरे दबोचे

Kannauj: पुलिस को मिली कामयाबी: राह चलते वाहनों को निशाना बनाने वाले तीन लुटेरे दबोचे

कन्नौज, अमृत विचार। सुनसान रास्तों पर अकेले चलने वाले वाहनों को निशाना बनाकर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने सोमवार को ही विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक व उसके भाई से तमंचे के बल पर लूट की थी। 

पुलिस ने तीनों लुटरों को घटना में प्रयुक्त कार व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की नकदी की शत प्रतिशत बरामदगी का दावा किया है। सोमवार देर रात चचेरे भाई बाबूराम के साथ ऑटो चालक अनुपम पुत्र बृजनाथ सिंह निवासी ग्राम कैरदा थाना विशुनगढ गांव जा रहा था। रास्ते में एक कार सवार तीन लुटेरों ने ओवरटेक कर ऑटो को रोक लिया। 

इसके बाद तमंचे के बल पर अनुपम से मोबाइल व 4500 रुपये और चचेरे भाई से 2200 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। ऑटो चालक ने लुटेरों की कार का नंबर देख लिया था और घटना की सूचना विशुनगढ पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में घटना का राजफाश किया। बताया कि आरोपी सुनसान रोड पर अकेले वाहन को टारगेट कर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव निवासी पाहुल यादव, शिवम उर्फ शिब्बा और भानु को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, लूटा गया मोबाइल, 12,300 रुपये और घटना में उपयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिरी, एक गंभीर समेत 4 बच्चे हुए घायल

 

ताजा समाचार

'निर्वाचन आयोग की अखंडता को ‘‘सुनियोजित तरीके से नष्ट’’ किया', खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
संभल : चंदौसी में दूसरे दिन बावड़ी की खुदाई जारी, मिली चौंकाने वाली चीजें...डीएम-एसपी मौके पर मौजूद
पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 
फिर होगी बारिश...दो दिन के लिए बरेली होगा पानी-पानी! ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार