CONDOM इस्तेमाल न करने का बढ़ा ट्रेंड, हो रही गंभीर बीमारियां, WHO ने जताई चिंता

CONDOM इस्तेमाल न करने का बढ़ा ट्रेंड, हो रही गंभीर बीमारियां, WHO ने जताई चिंता

लखनऊ, अमृत विचार। कंडोम को लेकर देश में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। WHO की इस चौकाने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि टीनएजर्स में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल काफी तेजी से घट रहा है, जो एक चिंता का विषय है।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूरोपीय देशों में लगभग एक तिहाई लड़के-लड़कियां ऐसे हैं जिन्होंने माना है कि पिछली बार फिजिकल होते समय उन्होंने कंडोम या गर्भनिरोधक गोलियों (Birth Control Pills) का इस्तमाल नहीं किया। साल 2018 से यह आदत ऐसे ही बनी हुई हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा और अनचाही प्रेगनेंसी का खतरा काफी बढ़ गया है।

चौकाने वाले WHO के आंकड़े

WHO ने हाल ही में यूरोपीय और मिडिल ईस्ट के 42 देशों में एक सर्वे करवाया, जिसमें 15 साल की उम्र के 2,42,000 टीनएजर्स से बात की। उनसे पूछे गए सवालों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके मुताबिक जिन लड़कों ने पिछली बार किसी के साथ रिलेशन बनाते समय कंडोम (Condom) का इस्तेमाल किया था, उनका आंकड़ा साल 2014 में 70% से गिरकर साल 2022 में 61% पर आ गया है।

लड़कियां नहीं इस्तेमाल करतीं गर्भ निरोधक गोलियां

रिपोर्ट के अनुसार जिन लड़कियों ने लास्ट बार कंडोम या गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल किया था, उनका आंकड़ा 63% से कम होकर 57% रह गया है। इसका मतलब यह है कि करीब एक तिहाई टीनएजर्स फिजिकल रिलेशन बनाते समय कंडोम का यूज नहीं करते हैं।

क्यों ज्यादातर युवा नहीं करते कंडोम का इस्तेमाल

WHO के सर्वे के अनुसार साल 2014 से 2022 तक गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल स्थिर रहा है। 15 साल की उम्र के 26 प्रतिशत लड़कियों ने लास्ट टाइम यौन संबंध बनाने के बाद इन गोलियों का उपयोग किया था। लोअर मीडिल क्लास फैमिली के 33 प्रतिशत किशोरों ने कंडोम या बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं बता की जाए हाई क्लास फैमिली की तो किशोरों का आंकड़ा 25 प्रतिशत रहा। 

WHO के यूरोप डायरेक्टर हैंस क्लूज ने कहा कि यूरोप के कई देशों में आज भी सेक्स एजुकेशन नहीं दी जा रही है। सही समय पर अगर युवाओं को असुरक्षित यौन संबंधों के खतरे के बारे में बताया जाए और नुकसान के बारें में बताया जाए तो कुछ हो सकता है। कम नॉलेज होने की वजह से लोगों में समस्या बढ़ रही है।

Disclaimer: खबर में दी गईजानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव में अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध