Gonda News: कजरी तीज पर 4 से 7 सितंबर तक जिले में प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों का आवागमन, रूट डायवर्जन प्लान जारी
कांवड़ रूट पर बंद रहेंगी मांस व मदिरा की दुकानें
गोंडा, अमृत विचार। आगामी 6 सितंबर को पड़ने वाले कजरी तीज पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस पर्व पर कांवड़िया भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस प्लान के अनुसार 4 सितंबर दोपहर 12 बजे से 7 सितंबर सुबह 8 बजे तक लखनऊ हाइवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान लखनऊ से बलरामपुर जाने वाले भारी वाहन जरवल रोड से बहराइच होते हुए जायेंगे। इसी तरह बलरामपुर से बाराबंकी व लखनऊ जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे। बहराइच से अयोध्या और अयोध्या से बहराइच जाने वाले भारी वाहन भी बलरामपुर के रास्ते से ही जायेंगे। इसके अतिरिक्त कावंड़ मार्ग पर पड़ने वाली मांस, मुर्गा, मछली, मंदिरा और अंडे की सभी दुकानें 4 सितम्बर शाम 5 बजे से 7 सितम्बर सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी।
दोनों मार्गों पर वाहनों का आवागमन रहेगा बाधित, यहां से जा सकेंगे वाहन
जनपद मुख्यालय पर पहुंचने वाले यातायात को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। यह डायवर्जन 4 सितम्बर दोपहर 12 बजे से 7 सितम्बर सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा।
जनपद बाराबंकी की ओर से जनपद बलरामपुर जाने वाले सभी भारी मालवाहक वाहन जरवल रोड से कैसरगंज, पयागपुर होते हुए श्रावस्ती, बलरामपुर और उतरौला जाएंगे।उतरौला, बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज और जरवल रोड होते हुए बाराबंकी जाएंगे।
जनपद बहराइच से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज और बस्ती होते हुए अयोध्या जाएंगे। जनपद अयोध्या से बहराइच और बलरामपुर जाने वाले भारी वाहन अयोध्या, बस्ती, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर और श्रावस्ती होते हुए बहराइच जाएंगे।
जनपद मुख्यालय पर इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं के लिए भारी वाहन आवश्यकतानुसार बलरामपुर, उतरौला या नवाबगंज (लोलपुर) से प्रवेश करेंगे।
हल्के व छोटे वाहनों के लिए भी लागू रहेगा डायवर्जन
जनपद लखनऊ, बाराबंकी से बलरामपुर और उतरौला जाने वाले हल्के वाहन जरवल रोड, कैसरगंज, पयागपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और उतरौला जाएंगे।
जनपद लखनऊ, बाराबंकी से गोण्डा आने वाले हल्के वाहन जरवल रोड से भंभुआ के रास्ते से दाहिने भौरीगंज होते हुए परसपुर-डेहरास गोण्डा जाएंगे। जनपद गोण्डा के हल्के वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लखनऊ से गोण्डा आने वाले हल्के वाहन लखनऊ, अयोध्या होते हुए लोलपुर से जनपद में प्रवेश करेंगे।
सरयू घाट करनैलगंज से गोण्डा-बड़गांव चौराहा तक, करनैलगंज से आर्यनगर, खरगूपुर से आर्यनगर, गोण्डा-बहराइच मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
गोण्डा से लखनऊ जाने वाले हल्के वाहन नवाबगंज, अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएंगे। वैकल्पिक मार्ग के रूप में अम्बेडकर चौराहा, जेल रोड, डेहरास, परसपुर, भौरीगंज, भंभुआ होते हुए जरवल रोड बाराबंकी/लखनऊ जा सकेंगे।
बहराइच-बलरामपुर से अयोध्या जाने वाले हल्के वाहन बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, मनकापुर, कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर (नवाबगंज) अयोध्या जाएंगे। इसी प्रकार अयोध्या से बहराइच जाने वाले हल्के वाहन लोलपुर, कोल्हमपुर, मनकापुर, उतरौला, बलरामपुर और श्रावस्ती होते हुए बहराइच जाएंगे।
बड़गांव चौराहा-गुरूनानक चौराहा-अम्बेडकर चौराहा-करनैलगंज मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बड़गांव चौराहा से बलरामपुर, बड़गांव चौराहा से उतरौला, बड़गांव चौराहा से अयोध्या, मनकापुर हल्के वाहनों के लिए खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें- गोंडा: आबकारी विभाग की छापेमारी में एथेनॉल मिश्रित 2125 लीटर अल्कोहल बरामद, एक गिरफ्तार