हल्द्वानी: रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर शुरू हुआ डोर टू डोर सर्वे

हल्द्वानी: रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर शुरू हुआ डोर टू डोर सर्वे

हल्द्वानी,अमृत विचार। आखिरकार रेलवे ने जिला प्रशासन को अतिक्रमित भूमि का नक्शा दे दिया है। इसके बाद जिला प्रशासन ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सटी अतिक्रमित भूमि पर सर्वे शुरू कर दिया है। आज वार्ड-32 इंदिरा नगर पश्चिमी से डोर टू डोर सर्वे की शुरुआत हुई।

अधिकारियों के अनुसार, रेलवे की हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सटी लगभग 30 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है। इधर, रेलवे ने बीती 12 अगस्त को भूमि का पुन: सीमांकन शुरू किया था। रेलवे भूमि का डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (डीजीपीएस) सर्वे किया था। इसके बाद पूरा होने के बाद रेलवे की ओर से जिला प्रशासन को एक नक्शा मुहैया कराया गया। इसका राजस्व के नक्शे से अध्ययन किया गया। 

इसके बाद गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी व एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने पैमाइश की और लाल निशान लगाए। इस निशान के आधार पर आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे से डोर टू डोर सर्वे शुरू हो गया। इस सर्वे में रेलवे, जल संस्थान, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, ऊर्जा निगम, राजस्व, नगर निगम की संयुक्त टीम भी मौजूद हैं।  सर्वे की शुरुआत इंदिरा नगर पश्चिमी वार्ड-32 से हुई। इसके बाद नक्शे के आधार पर बाकी अतिक्रमित भूमि पर  भी सर्वे किया जाना है। इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार, एसओ नीरज भाकुनी आदि मौजूद रहे।

ये डाटा जुटाया जाएगा सर्वे में 
अधिकारियों के अनुसार सर्वे में मकानों की संख्या, मकान के तलों की संख्या, मकान में रह रहे लोगों की संख्या एवं पूरा ब्योरा (नाम, उम्र आदि), मकान के मालिकाना हक के दस्तावेज, क्रय करने की दशा में विक्रेता का नाम, बिजली-पानी के बिल आदि जानकारियां जुटाई जाएंगीं। 

छह सेक्टरों में बांटा गया वार्ड-32
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर वार्ड-32 जिसमें शनि बाजार रोड, ठोकर, बड़ी-छोटी रोड वगैरह क्षेत्र आते हैं, इसको छह सेक्टरों में बांट दिया गया है। इसके लिए लाल निशान लगाए गए हैं ताकि टीमों को अलग-अलग निर्विघ्न ढंग से भेजा जा सके और उनका क्षेत्र मिक्स नहीं हो। फिलहाल प्रयोग के तौर पर ही एक ही वार्ड में छह टीमें अलग-अलग डोर टू डोर सर्वे करेगी।

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप