निजी वाहन पर पर्यटकों को घूमा रहा था कैंची धाम, पकड़े जाने पर हुई ये कारवाई...

निजी वाहन पर पर्यटकों को घूमा रहा था कैंची धाम, पकड़े जाने पर हुई ये कारवाई...

अमृत विचार,नैनीताल। निजी वाहन से टैक्सी काम करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर एक प्राइवेट कार चालक को पकड़ा। पूछने पर पता चला कि चालक बुकिंग पर पर्यटकों को कैंची धाम घुमाने ले जा रहा था। उसके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस मिला और न ही अन्य दस्तावेज। जिस पर परिवहन विभाग ने वाहन स्वामी का 22 हजार रुपये का चालान काट दिया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 24 बाइक चालकों के भी चालान किये। 


मंगलवार को परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य के नेतृत्व में विभागीय टीम ने तल्लीताल डांठ, मालरोड, मल्लीताल व बारापत्थर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। मालरोड में तेज रफ्तार कार को रोक कर टीम ने जब चालक से लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसके पास न तो लाइसेंस मिला और न ही वाहन का बीमा। कार्रवाई होती देख कार में बैठे दो लोग बाहर और चालक से देर होने की बात कहने लगे। जिस पर टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि मालरोड से 3500 रुपये में वाहन बुक कर चालक कैंची धाम जा रहा था। निजी वाहन का प्रयोग टैक्सी में करने पर परिवहन कर अधिकारी ने चालक को कड़ी फटकार लगाई। बताया कि वाहन संख्या यूके04-एबी-6692 मल्लीताल निवासी जुबेर अली के नाम पर पंजीकृत है। जिसको चालक समीर चला रहा था। वाहन स्वामी के खिलाफ 22 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है।

 

 

 

ताजा समाचार

बाराबंकी: थाना समाधान दिवस में 180 में 57 शिकायतों का निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली पहुंच सुनीं समस्याएं
पहलगाम में आतंकी हमला राष्ट्रीय आपदा, इस्तीफा दें गृहमंत्री: प्रमोद तिवारी
Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी