मुरादाबाद : सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत, यह रहेगा ट्रेनों का संचालन समय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मंडल की तीसरी वंदेभारत की शुरूआत
मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत होगी। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचलित की जाएगी। सिर्फ मंगलवार को वंदेभारत का संचालन नहीं किया जाएगा। मुरादाबाद मंडल में यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। ट्रेन संचालन एक सितंबर से लखनऊ से शुरू हो जाएगा। लखनऊ से दोपहर में 2.45 बजे चलेगी। जबकि मेरठ से दो सितंबर यानी सोमवार को सुबह 6.35 बजे चलेगी। वंदे भारत ट्रेन के किराए का निर्धारण भी जल्द जारी हो जाएगा। रविवार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत शनिवार को होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मेरठ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आठ कोच की रैक वाली वंदे भारत के स्वागत के लिए मुरादाबाद और बरेली में विशेष आयोजन की तैयारी है।
ट्रेन मेरठ से दोपहर 12.35 बजे चलकर मुरादाबाद में 14.30 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर बरेली में 15.51 बजे और वहां से लखनऊ 19.40 बजे पहुचेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन में वीआईपी लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा के अलावा महापौर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहेंगे।
यह रहेगा ट्रेन का संचालन समय
- मेरठ- प्रात: 6.35 बजे
- मुरादबाद- 8.35-8.40 बजे
- बरेली - 9.56-9.58 बजे
- लखनऊ - 13.45 बजे
- लखनऊ से मेरठ
- लखनऊ- दोपहर 14.45 बजे
- बरेली- 18.02-18.04 बजे
- मुरादाबाद- 19.32-19.37 बजे
- मेरठ- 22.00 बजे
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: फाइनल Interview में पास हुए 75 पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यमंत्री के सामने लेगें ईमानदारी की शपथ