हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब धमका रहा आरोपी

पिथौरागढ़ का रहने वाला है युवक, हल्द्वानी में नर्स है युवती

हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब धमका रहा आरोपी

हल्द्वानी, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि अब न तो वह खुद शादी कर रहा है और न युवती को शादी करने दे रहा है। हद तो यह है कि आरोपी अब लड़की को जगह-जगह धमका रहा है। पीड़िता ने मुखानी थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हल्द्वानी में नर्स है और मुखानी में किराए के कमरे रहती है। आरोपी चेतन सिंह निर्खपा मूलरूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में कठघरिया में रह रहा है। आरोप है कि उसने अगस्त 2021 में बातों में फंसाकर उसे होटल में बुलाया। शादी का वादा किया और इंकार के बावजूद जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

तीन साल तक वह झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के घरवाले शादी के लिए रिश्ता देखते तो चेतन घर में बता देने की धमकी देता। चेतन से शादी के लिए कहा तो उसने पहले तो बात करना बंद किया और फिर नंबर ब्लॉक कर दिया। चेतन अब कभी पीड़िता के कमरे तो कभी उसके कार्य स्थल पर पहुंचकर उसे धमका रहा है। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी चेतन के ​खिलाफ आईपीसी 376 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ताजा समाचार

Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार