मुरादाबाद : परीक्षा केंद्र पर स्टाफ के पास अनिवार्य रूप से हो पहचान पत्र, डीएम ने दिए निर्देश

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

मुरादाबाद : परीक्षा केंद्र पर स्टाफ के पास अनिवार्य रूप से हो पहचान पत्र, डीएम ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में निर्देश देते जिलाधिकारी अनुज सिंह, साथ में अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार

मुरादाबाद। 26 परीक्षा केंद्रों पर हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अन्तर्गत 30 व 31 अगस्त को जिले के निर्धारित केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। 

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ के पास पहचान पत्र (आई कार्ड) अनिवार्य रूप से होना चाहिए। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले प्रवेश पत्र के अनुसार पहचान सुनिश्चित करने के दौरान भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, एसपी यातायात सुभाष चन्द्र गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक  डा. अरूण कुमार दुबे सहित स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नौनिहालों की जान जोखिम में डालकर स्कूल भेज रहे अभिभावक, जिम्मेदार अनजान