रुद्रपुर: शिक्षिका को झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर: शिक्षिका को झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके की रहने वाली एक शिक्षिका ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि जब शादी का दबाव बनाया गया तो युवक ने इंकार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी युवती ने बताया कि वह रुद्रपुर के एक स्कूल में शिक्षिका है। दो साल पहले उसकी मुलाकात रानीखेत अल्मोड़ा व हाल निवासी डॉक्टर कॉलोनी के पंकज अधिकारी से हुई थी। आरोप था कि पंकज ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और रुद्रपुर में साथ रहने लगा। बाद में पता चला कि युवक की सगाई हो गई है।

जब शादी का दबाव बनाया गया तो युवक ने शादी से इनकार करते हुए बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, थानाध्यक्ष पंतनगर मनोज रतूड़ी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

 

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स