अयोध्या: लड़की की अश्लील फोटो वायरल, भाई ने दर्ज कराया केस, जांच में जुटी पुलिस
On
बड़ागांव/अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा अंतर्गत एक गांव निवासी युवती की अश्लील फोटो युवक द्वारा वायरल करने का आरोप लगा है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती के भाई ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि सारंगापुर के मजरे रूकूपुर निवासी अमित कुमार पुत्र जगप्रसाद ने उसकी बहन की अश्लील फोटो वायरल किया और स्टेटस लगाई। रास्ते में छेड़छाड़ कर विवाह करने का लगातार दबाव बना रहा हैं।
पीड़ित लड़की ने बताया जब से उसकी इंगेजमेंट हुई है उसी दिन से आरोपी लगातार फोटो वायरल कर रहा है। थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक अमित रावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।