प्रयागराज: सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे बन रहे जानलेवा, गिरने से साइकिल सवार की मौत

प्रयागराज: सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे बन रहे जानलेवा, गिरने से साइकिल सवार की मौत

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। महाकुंभ को लेकर किये जा रहे सौंदर्यीकरण लोगों के लिए जानलेवा बन रही है। बुधवार की देर रात नैनी कोतवाली क्षेत्र के चीनीमिल के समीप रेलवे गोदाम के पास सड़क किनारे पानी की पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में साइकिल सवार गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरो ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजना चाहा लेकिन साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल के माध्यम से उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है। चीनी मिल रेलवे माल गोदाम के चल रहे कार्य में सड़क किनारे पांच गहरे गड्ढे किये गये रहे। 

साइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। अंधेरा होने के कारण किसी ने युवक गिरते नहीं देखा। कुछ देर बाद पास में रहने वाले एक युवक की नजर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 कीटगंज से पहुंचे पुलिस के जवानों ने गड्ढे से युवक को बाहर निकाला। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। 

साइकिल सवार के मुंह और नाक से खून बह रहा था। पास में उसकी साइकिल और टिफिन मिली है। साथ ही उसके जेब से 16500 रुपये भी मिले हैं। मृतक के पास से मिले मोबाइल से डायल नंबर पर संपर्क किया गया तो पुलिस कर्मियों को पता चला की जिसका मोबाइल है वह छिवकी गांव का रहने वाला गणेश शिवजी सोनी (45) हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही थी।

यह भी पढ़ें:-हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने..., UP सरकार की नई Social Media नीति पर भड़का विपक्ष, अखिलेश ने शायराना अंदाज में कसा तंज

ताजा समाचार

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत