Jalaun: बालू खनन के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन हुआ संपन्न

Jalaun: बालू खनन के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन हुआ संपन्न

जालौन, अमृत विचार। बेतवा नदी के कहटा हमीरपुर तथा हिमनपुरा गांवों के प्रस्तावित बालू खनन को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी के अधिकारियों की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन संपन्न हुआ।

तहसील कालपी के सभाकक्ष में आयोजित पर्यावरणीय लोक सुनवाई के बारे में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला जालौन की कालपी तहसील के बेतवा नदी के तटवर्ती ग्राम कहटु हमीरपुर स्थित गाटा संख्या 1064 खंड संख्या 2 के प्रस्तावित खनन क्षेत्र में क्षेत्रफल 20.20 हेक्टेयर पर (उत्पादन क्षमता 03 लाख 03 हजार घन मीटर) खनिज बालू/ मौरंग खनन प्राप्त खनन परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के तहत सुनवाई की गई। 

पर्यावरणीय सुनवाई लक्ष्मी खाद भंडार द्वारा भगवान दास गुप्ता  के पक्ष में प्रस्तावित खनन क्षेत्र के लिए लोक सुनवाई की गई। इसी प्रकार बेतवा नदी के खनन क्षेत्र हेमंनपुरा के गाटा संख्या 240 खंड 2 क्षेत्र पर 20 हैकटेयर (151815 घन मीटर) खनिज बालू खनन प्राप्त खनन परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सूचना के तहत लोक सुनवाई की गई‌। 

पर्यावरण सुनवाई रवि पंजवानी के पक्ष में प्रस्तावित क्षेत्र की संपन्न हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी रही। लोक सुनवाई में तमाम ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: हाईवे में बाइक सवार युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस