बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, दो की हालत गंभीर

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव मिर्जापुर अतिराज के पास बुधवार दोपहर हुआ हादसा

बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, दो की हालत गंभीर

म्याऊं, अमृत विचार : थाना उसहैत क्षेत्र के गांव मिर्जापुर अतिराज के चौराहे पर म्याऊं से उसहैत जाने वाले मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सड़क से वाहन साइड में कराए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 


उसहैत थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर निवासी हरपाल (55) पुत्र शिव चरण बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। उसहैत क्षेत्र के मिर्जापुर अतिराज के चौराहे के पास म्याऊं की ओर जा रहे मिर्जापुर बिचौला निवासी सर्वेश पुत्र रामपाल और सुनील पुत्र भगवंत की बाइक से सामने से टक्कर हो गई। हादसे में हरपाल बाइक के नीचे दब गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि सर्वेश और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों ने बताया कि एक बाइक में अचानक आग लग गई थी। जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक से टकराई थी। हादसे के बाद पहले आग बुझाई थी। पुलिस ने दोनों घायलों को म्याऊं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को थाने पर खड़ा कराया गया है।

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत