Kanpur: ट्रक ने ऑटो चालक को मारी टक्कर, मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा

Kanpur: ट्रक ने ऑटो चालक को मारी टक्कर, मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में कानपुर इटावा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा कर हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की कतार लग गईं।करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसकर परेशान हुए। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। 
 
कानपुर देहात के बसई नौबस्ता शिवली निवासी ऑटो चालक 34 वर्षीय विष्णु कमल मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे ऑटो लेकर जा रहा था। वह भौंती बीपीसीएल पंप के सामने पहुंचा ही था कि नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो ट्रक और रेलिंग के बीच दब गया। 

विष्णु कमल की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे पर तिरछे खड़े रहे। सचेंडी हाईवे पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम में कई किलोमीटर तक वाहन फंसे खड़े रहे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हटवाया। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में इतने साल के लिए बंद होगा झकरकटी बस अड्डा...PPP मॉडल के तहत किया जाएगा हाईटेक

 

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली