कानपुर में सतीश महाना ने मुख्यमंत्री ग्रेड योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क का किया शिलान्यास: जनता ने नारेबाजी कर किया स्वागत

 कानपुर में सतीश महाना ने मुख्यमंत्री ग्रेड योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़क का किया शिलान्यास: जनता ने नारेबाजी कर किया स्वागत

कानपुर, अमृत विचार। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्रेड योजना के तहत यशोदानगर में बनाई जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनता ने जुलूस के माध्यम से नारेबाजी कर स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विकास की एक श्रृंखला जो विगत कई वर्षों से चलाई जा रही है। वह चलती रहेगी। हम यह सोचें कैसे और अच्छा हो सकता है। अगले दो माह इसी तरह के और भी शिलान्यास के कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसके तहत मेरा प्रयास ही होगा कि हमारे विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी ना हो। पहले यह नारा था की छावनी जैसा विकास जनता की आस, अब यह नारा हो गया है कि महाराजपुर का सबसे अच्छा विकास।  

Satish Mahana 1

यशोदा नगर में पहले जब हम लोग आते थे तो यह लगता था कि  किस में सड़क से अंदर की ओर आया जाए। आज यह स्थिति है कि यशोदा नगर की लगभग 90% सड़के बनाई जा चुकी है। कार्यक्रम का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कानपुर महानगर की महापौर प्रमिला पांडे ने किया। 

महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि जो नेता विकास के प्रति जनता के साथ जुड़कर जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए विकास करता है। वही नेता 8 बार चुनाव जीत सकता है। उन्होंने सतीश महान है के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। 

Satish Mahana

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी, सुमित कश्यप, अनीता परमार ,नंदू शुक्ला, ज्ञानू अवस्थी, कैलाश पांडे, संतोष साहू, अतुल शुक्ला, सौम्या शुक्ला,प्रशांत शुक्ला, सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, भवानी शंकर राय, पवन दीक्षित, श्रीकांत मिश्रा,कनक शर्मा सहित नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिवाकर भास्कर सहित लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral

ताजा समाचार

Ballia Double Murder: दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से वार कर दो युवकों की ली थी जान 
कानपुर में चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र की हुई गवाही, कोर्ट में बाेला- रेकी करते हुए देखा, फिरौती पत्र भी इसी ने फेंका
Bareilly: 8 ट्रेनें रेलवे ने कर दीं कैंसिल, अब यात्रियों का सफर हुआ मुश्किल
कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट
मुरादाबाद : महानगर की सड़कों पर घूम रहे कुत्ते बने लोगों के लिए खतरा, छुट्टा गोवंश भी समस्या
Weather News: प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा Kanpur: गलन में ठिुठर रहे लोग, दिन में भी वाहन सवार लाइट जलाकर निकल रहे