खड़गे व राहुल गांधी ने गुजरात में बाढ़ से नुकसान पर जताया दुख, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से की यह अपील
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बाढ़ से जानमाल के नुकसान पर दुख जताते हुए बुधवार को पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें। गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गई, जिससे ऐसी घटनाओं में दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात में बाढ़ की स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि कई लोगों की जान चली गई है और वे लापता हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं, जिन्हें तत्काल भोजन और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार से अधिक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें भेजने का अनुरोध करते हैं। हमें अपने सशस्त्र बलों और तटरक्षक बल पर गर्व है, जो बचाव कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को त्रासदी की इस घड़ी में हर संभव राहत प्रयासों में समन्वय करना चाहिए।’’
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।’’
यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे