मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कराने में जुटे अधिकारी, DM ने किया निरीक्षण

मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कराने में जुटे अधिकारी, DM ने किया निरीक्षण

दो सितंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुज सिंह, साथ में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव व अन्य

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 सितंबर को रामपुर रोड के आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम और डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी लेने आएंगे। उनके कार्यक्रम को सकुशल और सुरक्षित कराने की तैयारियों में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुटे हैं।

बुधवार को फिर जिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले पंडाल, वाहन पार्किंग, वीआईपी गैलरी, मंच सज्जा आदि का प्रबंध देखकर अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री दो सितंबर को ही पुलिस अकादमी में पासिंग आउड परेड में भी शामिल होंगे। हालांकि अभी प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। 

रामपुर रोड पर स्थित आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की ओर से आयोजित वृहद रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। डिप्टी एसपी का बैच एक साल से आउटडोर और इंडोर की ट्रेनिंग ले रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान को लघु खेल स्टेडियम बनवाने की मांग

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे