Moradabad : एक तरफ पार्कों का सौंदर्यीकरण, दूसरी ओर बदइंतजामी...लोगों को हो रही परेशानी
आशियाना सहित कई अन्य पार्कों का कराया जा रहा सौंदर्यीकरण, अटल पथ पर स्थित चंद्रशेखर पार्क में बदइंतजामी से लोगों को परेशानी
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक तरफ जहां महानगर के पार्कों का स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम की ओर से सौंदर्यीकरण व उनको विकसित कराया जा रहा है। वहीं उसकी देखभाल में बदइंतजामी भारी पड़ रही है। पार्क में लगे झूले कहीं टूटे हैं तो कहीं लोग ओपन जिम में लगे उपकरणों से फिटनेस बना रहे हैं। ऐसे में पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ही उसकी निगरानी भी निगम प्रशासन को करानी होगी। तभी इसकी उपयोगिता नागरिकों के लिए रहेगी।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से महानगर के 10 पार्कों को प्रथम चरण में विकसित कराया गया। इसमें ओपन जिम भी स्थापित किए गए। पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए झूले, ओपन जिम में उपकरण आदि लगे हैं। कई जगह उपकरणों के सही होने पर बच्चे और नागरिक खेलकूद कर और कसरत कर खुद को फिट रख रहे हैं। तो कहीं बदइंतजामी के चलते इसकी उपयोगिता नहीं हो रही है।
पार्कों में देखभाल के इंतजाम नदारद होने से लोगों को परेशानी हो रही है। सिविल लाइंस स्थित अटल पथ स्थित चंद्रशेखर पार्क भी बदहाल है। यहां पर पार्क में लगे झूले टूटकर जमीन पर धराशायी हैं। तो कई उपकरणों की देखभाल न होने से वह कई जगह से टूट गए हैं। इस पार्क में महिला शौचालय में ताला बंद है। तो पार्क के कई हिस्सों में कूड़ा पसरा है। इस पार्क की बदइंतजामी से लोगों को यहां आने में संकोच होता है। क्योंकि यहां पर लंबे समय तक शौचालय बदहाल रहा। दरवाजे भी नहीं लगे थे। बाद में दरवाजे लगे तो उस पर ताला जड़ा है। कमोवेश यही स्थिति अन्य पार्कों की भी है।
हालांकि कई पार्कों में सुविधाओं के बढ़ने से लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं। आशियाना फेज एक में शिवशक्ति मंदिर वाले पार्क में हाल में ओपन जिम के अन्तर्गत लगे उपकरणों का लाभ आसपास के नागरिक सुबह शाम उठा रहे हैं। बच्चों की छुट्टी के दिनों में वह भी झूले आदि के अलावा पार्क में लगे अन्य उपकरणों का प्रयोग भी बड़ों के साथ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Moradabad : गौरीशंकर मंदिर में जीर्णोद्वार कार्य में तेजी, जल्द शुरू होगी पूजा