Kanpur News: कानपुर में कथित पत्रकार और उसका गैंग मांग रहा रंगदारी...पीड़ित बोला- फर्जी खबर चलाकर बनाया दबाव

Kanpur News: कानपुर में कथित पत्रकार और उसका गैंग मांग रहा रंगदारी...पीड़ित बोला- फर्जी खबर चलाकर बनाया दबाव

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर निवासी ठेकेदार ने कथित पत्रकार पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पहले कथित पत्रकार और उसके गैंग ने उनके खिलाफ फर्जी खबर चलाकर मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद खबर रोकने के नाम पर पत्नी से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 

पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई जो मसवानपुर में दो हजार गज जमीन पर प्लाटिंग कर बेच रहे थे। उन्होंने काकादेव के रहने वाले युवक को 60 गज का प्लॉट बिकवाया था। आरोप है कि कथित पत्रकार उसके गुर्गें समेत अन्य प्लॉट बिक्री का कमीशन नहीं मिलने पर उनके खिलाफ फर्जी खबरे चलाने लगे।

आरोपियों ने उन पर धोखाधड़ी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा तक दिया। पत्नी के जेवर बेचकर उन्हें 30 हजार रुपये दिए। अब 70 हजार रुपये और मांग रहे हैं। इस मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़ित उनके पास नहीं आए और न ही थाने गए।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: हैलो! क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूॅं, आपकी अवनीश के साथ फोटो है...सुनते ही उड़ रहे पत्रकारों के होश