Kanpur: सीएम योगी देंगे सीसामऊ उप चुनाव जीतने का मंत्र...लगातार तीन बार से इस सीट पर इरफान सोलंकी का था कब्जा
जीआईसी ग्राउंड में रोजगार मेला का उद्घाटन कर मेधावी छात्रों को वितरित करेंगे टैबलेट
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़कर जीत के लिए ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को शहर आकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मर्चेंट चैंबर हाल में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को 60 मिनट के संबोधन में जीत का मंत्र देंगे। इस बैठक में भाजपा ने संगठन से जुड़े 150 नेताओं को बुलाया है।
सीसामऊ विधानसभा के प्रस्तावित उप चुनाव की तैयारी में गुरुवार को शहर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। यहां से वह पूर्वाह्न 11 बजे जीआईसी इंटर कॉलेज ग्राउंड पहुंचकर रोजगार मेला का उद्घाटन करेंगे।
स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत सैकड़ों मेधावी छात्रों को टैबलेट बांटेंगे। कार्यक्रम के लिए वॉटर प्रूफ जर्मन हैंगर वाला टेंट लगाया जा रहा है। भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को जीआईसी ग्राउंड पंहुचाने के लिए तैयारी की है। यहां से मुख्यमंत्री मर्चेंट चैंबर हाल पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें- CM Yogi आदित्यनाथ कल शहर में साढ़े तीन घंटे रहेंगे...इतने करोड़ की परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे