गोंडा: निरीक्षण में संदिग्ध मिली दवा, नोटिस जारी कर मांगा जवाब, अभिलेख सत्यापन तक दवा की बिक्री पर भी रोक

गोंडा: निरीक्षण में संदिग्ध मिली दवा, नोटिस जारी कर मांगा जवाब, अभिलेख सत्यापन तक दवा की बिक्री पर भी रोक

गोंडा, अमृत विचार। डीएम के आदेश पर जिले के आर्यनगर बाजार स्थित सद्दाम मेडिकल स्टोर पर मंगलवार की शाम औषधि निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की। जांच में दो दवाएं संदिग्ध पायी गयी। दवाओं को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है तथा मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं स्टोर के अभिलेखों का सत्यापन होने तक दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है‌।  

cats

प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने औषधि निरीक्षक को मेडिकल स्टोर की जांच का आदेश दिया था। डीएम के आदेश पर जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने मंगलवार को आर्यनगर स्थित सद्दाम मेडिकल हॉल पर छापेमारी की।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक उपस्थित नहीं मिला। उसके कर्मचारी वसीर अहमद की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। स्टोर में रखी दो दवाओं को संदिग्ध मानते हुए उन्हे संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। स्टोर के निरीक्षण में मिली अन्य कमियों पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही अभिलेखों के सत्यापन तक मेडिकल स्टोर से दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है।

यह भी पढ़ें:-28 अगस्त का इतिहास: आज ही के दिन फोर्ब्स ने मायावती को दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में किया था शुमार

 

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स