प्रयागराज : प्रभारी डीएम ने सात एसडीएम समेत 78 अफसरों का वेतन रोका

प्रयागराज :  प्रभारी डीएम ने सात एसडीएम समेत 78 अफसरों का वेतन रोका

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के प्रभारी डीएम गौरव कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में अधिकारियों के साथ आईजीआरएस पोर्टल पर होने वाली शिकायतों की समीक्षा किया। इस दौरान वह सख्त नजर आए। इस पोर्टल पर असंतोषजनक फीडबैक व शिकायतों के निस्तारण में अत्यधिक प्रकरणों के डिफाल्टर पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने विभिन्न विभागों के 78 अधिकारियों का माह अगस्त का वेतन रोकने तथा तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसमें आठ एसडीएम भी शामिल हैं।

प्रभारी डीएम ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में पत्र के माध्यम से सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने आईजीआरएस पोर्टल का अवलोकन करते हुए सभी संदर्भों का उसकी नियत तिथि के पूर्व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। भविष्य में डिफाल्टर संदर्भ पाये जाने पर संबंधित अधिकारी/विभाग का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी, किन्तु इन 78 अधिकारियों के द्वारा आईजीआरएस के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। 

शिकायतों के निस्तारण में सर्वाधिक संख्या में असंतोषजनक फीडबैक व डिफाल्टर होने पर एसडीएम सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, मेजा व कोरांव व सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक होने पर एसडीएम करछना व बारा का अगस्त माह का वेतन आहरण पर रोक लगायी गयी है। इसी क्रम में सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक होने पर तहसीलदार सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा, कोरांव, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता यांत्रिक सिंचाई, जिला उपायुक्त मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अभियंता जलकल नगर निगम, महाप्रबंधक जलकल जल, सचिव मंडी समिति, खंड विकास अधिकारी मेजा, करछना, मांडा, धनुपूर, कोरांव, चाका, सोरांव, प्रतापपुर, कोरांव, हंडिया, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पालिका शंकरगढ, लालगोपालगंज, कोरांव, मऊआईमा, फूलपुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कोरांव, शंकरगढ़, कौड़िहार, प्रतापपुर, बहरिया, बहादुरपुर, जसरा, धनुपूर, कौंधियारा, करछना, मांडा, होलागढ़, फूलपुर, उरूवा, सोरांव, चाका, हंडिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी जसरा, बहरिया, मऊआइमा एवं हंडिया का माह अगस्त 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगायी गयी है।

बताया जाता हैं कि प्रभारी जिलाधिकारी ने शासन की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित आईजीआरएस पोर्टल पर अपेक्षित ध्यान न दिए जाने व शिकायतों के सर्वाधिक संख्या में डिफाल्टर संदर्भ पाये जाने पर सचिव, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण, सब रजिस्ट्रार सदर, अधिशासी अभियंता विद्युत नोडल, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मेजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, एआरएम रोडवेज, खंड विकास अधिकारी उरूवा, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय तथा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का माह अगस्त, 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाये जाने व तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे