अमरोहा: आदिल ने अमन बनकर बागपत की युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद कराया धर्म परिवर्तन, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

अमरोहा: आदिल ने अमन बनकर बागपत की युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद कराया धर्म परिवर्तन, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत

अमरोहा, अमृत विचार। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर अमन के नाम से आईडी बनाकर बागपत की हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया। शादी का वादा कर उसे अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। युवती को हकीकत पता चली तो आरोपी ने तमंचा दिखाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। किसी को बताने पर पशु की तरह काट डालने की धमकी दी। अब वह आरोपी के चंगुल से छूटकर एसपी के पास पहुंची और शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।    

यह मामला थाना सैदनगली क्षेत्र का है। क्षेत्र के गांव अल्लीपुर ढक्का मोड़ निवासी आदिल ने अमन के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर बागपत की युवती को अपने जाल में फंसाया। फिर उसे अमरोहा अपने घर ले आया। आरोप है कि यहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबध बनाए और उसे बंधक बना लिया। कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि अमन असल में आदिल है। उसने विरोध किया तो आदिल ने तमंचा दिखाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया।

आदिल के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसके साथ छेड़खानी की। उसे किसी को बताने पर जानवरों की तरह काटने की धमकी दी। 20 दिन पहले युवती आरोपी के चंगुल से भाग गई। पहले उसने सैदनगली थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। मंगलवर को युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बीएसए ने कलान क्षेत्र के दो शिक्षकों को गंभीर आरोपों में किया निलंबित, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें