मुरादाबाद : 'दलितों व पिछड़ों के आरक्षण को लेकर भाजपा की नीयत में खोट', कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद : 'दलितों व पिछड़ों के आरक्षण को लेकर भाजपा की नीयत में खोट', कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्व में लेटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त लोगों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए वेतन की वसूली की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अफजल साबरी के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। अफजल साबरी ने कहा कि बीती 17 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए रद करने की मांग की थी।

20 अगस्त को केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया। लेकिन, 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लेटरल एंट्री के जरिए नियुक्तियां हुई हैं, उन्हें भी क्यों पद से नहीं हटाया गया। 

वहीं अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के जिला चेयरमैन राजेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलितों व पिछड़ों के आरक्षण को लेकर नीयत में पहले से खोट है। प्रदर्शन में पार्टी के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, अमीरूल हसन जाफरी, इरशाद हुसैन, श्याम सरन, भयंकर सिंह बौद्ध, हाजी अहमर, कामिल मंसूरी, मुख्यितार सैफी, अनवर अली, मोहम्मद नाजिम, रईस सैफी, सोहेल पाशा, मोहम्मद आलम व बाबर सैफी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कार ने बाइक में मारी टक्कर, व्यक्ति की मौके पर मौत...मंडी से मावा बेचकर लौट रहा था 

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें