Kanpur: मार्निंग वॉक पर गई महिला; चोरों ने घर से पार किया लाखों का माल, दो चोर सीसीटीवी में कैद

Kanpur: मार्निंग वॉक पर गई महिला; चोरों ने घर से पार किया लाखों का माल, दो चोर सीसीटीवी में कैद

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में सोमवार तड़के सिलाई मशीन कारोबारी के घर ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पार कर दी। तड़के कारोबारी की पत्नी मार्निंग वॉक पर गई हुई थी। इसी दौरान चोर अंदर घुसा और चोरी करके भाग निकला। परिवार के अन्य लोग तीसरी मंजिल पर सो रहे थे, जिन्हें घटना की जानकारी ही नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले की जांच कर सीसीटीवी खंगाले। जिसमें दो चोर कैमरे में कैद हुए हैं।

काकादेव के हितकारी नगर निवासी नासिर अली के अनुसार उनका साइकिल का और बेटे मोहम्मद आरिफ और मो. आबिद का सिलाई मशीन का कारोबार है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह बेटे आरिफ की पत्नी सोमवार सुबह 4.22 मिनट पर मार्निंग वॉक पर गई थी। मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। 

पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है कि दो संदिग्ध घर के सामने स्कूटी से आए और आपस में काफी देर तक बातचीत करते रहे। इसके बाद एक चोर मॉस्क लगाए घर की तरफ बढ़ा और गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। इसके बाद अंदर के चार ताले तोड़े। 

अलमारी का लॉकर तोड़कर और बक्से में रखा दोनों बहुओं और पत्नी के 10 लाख के जेवरात और 5 लाख रुपये नकद लेकर चोर भाग गया। कुछ देर बाद आरिफ की पत्नी लौट आई तो ताला टूटा देखकर सो रहे परिजनों को जगाया। 

तब चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची रावतपुर पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें दो संदिग्ध कैद हुए हैं। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर के इस इलाके में जगमगा रही नेत्रदान की रोशनी...कई लोगों ने कार्निया दान कर नेत्रहीनों के जीवन से मिटाया अंधकार

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे