Kanpur: मदद के लिए रो पड़ा Avanish Dixit, रिमांड में बोला- मेरे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों? और क्या कहा, यहां पढ़ें...

Kanpur: मदद के लिए रो पड़ा Avanish Dixit, रिमांड में बोला- मेरे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों? और क्या कहा, यहां पढ़ें...

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में सिविल लाइंस इलाके में स्थित नजूल की 1000 करोड़ की जमीन पर साथियों के साथ कब्जा करने गए अवनीश दीक्षित को जेल भेज दिया गया था। जिसमें पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को रिमांड पर लिया गया तो कई बातें सामने आई। 

पूछताछ के दौरान अवनीश दीक्षित ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मैं पुलिस परिवार से हूं और हमेशा से पुलिस का शुभ चिंतक रहा हूं। मेरे साथ ही इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है? ये मैं नहीं समझ पा रहा हूं। पुलिस के भरोसेमेंद सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक इंस्पेक्टर की पोस्टिंग अवनीश ने कराई थी। 

जब ये इंस्पेक्टर उसके सामने पहुंचे तो उसने अवनीश ने कहा भाई साहब आप ही कुछ मदद कराइए, इतना कहकर वह रोने लगे और अपने पूर्व के संबंधों और लखनऊ से आने के दौरान मदद की इंस्पेक्टर को याद भी दिलाई। वर्ष 2018 में अवनीश ने प्रेस क्लब का चुनाव लड़ा था।

इस दौरान और इसके बाद उसके तमाम विरोधी उभर कर सामने आ गए थे। चुनाव जीतने के बाद एक के बाद एक उसके विरोधियों की संख्या बढ़ती गई। उसने अपने बयानों में कहा कि मैने किसी का बुरा नहीं किया उसके बाद भी न जाने क्यों मेरे विरोधी लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं।

कल होगा 50 हजार का ईनाम और 82 की कार्रवाई 

नवाब साहब का हाता निवासी अली अब्बास, बकरमंडी निवासी विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चाल्र्स, जूही गैस गोदाम के पास रहने वाला संदीप शुक्ला, दूध वाला बंगला कोतवाली निवासी अर्पण एरियल, नौरिस एरियल, नौरिस की पत्नी कमला एरियल, नौरिस का बेटा अभिषेक एरियल उर्फ सोनू, झांसी निवासी हरेंद्र मसीह, सिविल लाइंस कोतवाली निवासी जितेश झा पर अब तक फरारी की वजह से 25 हजार का ईनाम था। मंगलवार को इन सभी पर 50 हजार का ईनाम हो जाएगा, साथ ही 82 की कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  कानपुर: Avanish Dixit मामले में इस एजेंसी के सदस्यों को दोबारा नोटिस जारी...पुलिस ले सकती एक्शन

 

ताजा समाचार

अयोध्या न्यूज: Abhinandan Lodha Group के कर्मियों से मारपीट करने वाले पांच गिरफ्तार
Jaunpur News: वारावफ़ात के जूलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच गिरफ्तार
Jammu-Kashmir Elections: शाह और जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से की मतदान की अपील, जानें क्या कुछ कहा...
जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा और पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत को उत्सुक: खड़गे ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
बाराबंकी: दर्जा श्रमिक, काम संभाल रहे यूनिट इंचार्ज का, दबी जुबान में दर्द बयां करते हैं श्रमिक