बाराबंकी: नदी में बहता मिला प्लास्टिक बोरे में अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका

बाराबंकी: नदी में बहता मिला प्लास्टिक बोरे में अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका

बाराबंकी, अमृत विचार। कल्याणी नदी में एक प्लास्टिक के बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। किसी अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव को बोरे में डालकर नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी।

पूरा मामला बाराबंकी में फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतबापुर का है। जहां क्षेत्र के कुछ लोगों ने कल्याणी नदी की धारा में बह रहे एक प्लास्टिक के बोरे को देखा। जिसमें किसी महिला का शव बंधा हुआ था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद फतेहपुर थाने की पुलिस कई टीमों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोरे को नदी से निकालवाया। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

पुलिस किसी अन्य स्थान पर महिला की हत्या करने के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर नदी में फेंकने की आशंका जता रही है। क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: तटवर्ती गांवों में कटान का सिलसिला जारी, केदारीपुर गांव के 15 और मकान नदी में हो गए विलीन

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे