पीलीभीत: घास काट रहे ग्रामीण पर बाघ का हमला, भीड़ ने शोर मचाया तो बची जान

हमले के बाद से खेत में काम करने वाले ग्रामीणों में बाघ की दहशत

पीलीभीत: घास काट रहे ग्रामीण पर बाघ का हमला, भीड़ ने शोर मचाया तो बची जान

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। खेत में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया। आसपास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर शराबा कर उसे बचाया। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हमले के चलते ग्रामीणों में दहशत रही।

थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव नवदिया मुजप्ता के रहने वाले मुनीश पुत्र कुंदनलाल खेती करते हैं। रविवार दोपहर बाद वह दुर्जनपुर गांव के पास पशुओं के लिए घास काटने गए थे। उनके साथ गांव के ही कुछ अन्य लोग भी घास काट रहे थे। इसके अलावा अन्य ग्रामीण खेतों में धान की निराई कर रहे थे। इस बीच जंगल से निकल कर आए बाघ ने मुनीश पर हमला कर दिया। गर्दन और चेहरे पर घाव कर दिए। चीखने चिल्लाने पर आस पास के खेतों मे काम कर रहे शिवसरन, रामलाल सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शोर शराबा करने पर बाघ वापस जंगल की तरफ भाग गया। परिवार वाले भी हमले की जानकारी पर आ गए। आनन-फानन में घायल को सीएचसी लाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।  हरीपुर रेंज के रेंजर बीएस रावत ने बताया कि एक ग्रामीण पर वन्य जीव के हमले की जानकारी लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जांच के लिए टीम को मौके पर भेजी गई है। जांच के बाद ही किस वन्यजीव का हमला है, इसकी पुष्टि की जा सकेगी

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें