अयोध्या: व्यवस्थित होंगे ठेले, नगर में वेंडिंग जोन के लिए 16 स्थान चिह्नित

समिति ने सौंपी सूची, जल्द ही बड़ी बैठक में अनुमति मिलने की संभावना 

अयोध्या: व्यवस्थित होंगे ठेले, नगर में वेंडिंग जोन के लिए 16 स्थान चिह्नित
डेमो फोटो

अयोध्या, अमृत विचार। शहर को जाम से मुक्त कराने और ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगर निगम की ओर से गठित की गई समिति ने 16 स्थानों का चयन कर लिया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बड़ी समिति की बैठक में इन स्थानों पर मुहर लगते ही 16 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। 

दरअसल भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने से पहले अयोध्या के मार्गों पर करोड़ों खर्च करके सड़कों का चौड़ीकरण किया गया था, जिसमें रामपथ, धर्मपथ व भक्तिपथ इत्यादि शामिल हैं। इन मार्गों पर आए दिन अतिक्रमण देखा जाता है। लगातार ठेला वाले इस पर दुकानें लगाते हैं, जिससे मार्गों की सुंदरता को न सिर्फ बट्टा लगता है बल्कि जाम की स्थिति भी बनती है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए हाल ही में नगर निगम में गठित हुई समिति ने 16 स्थानों पर वेंडिंग बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर सहमति भी बन गई है। वेंडिंग जोन में सिर्फ खाद्य सामग्रियों की ही बिक्री हो सकेगी।  

यही स्थान हुए हैं चिह्नित 
1-टेढ़ी बाजार से मोहबरा रोड
2-श्रीराम हास्पिटल पानी टंकी के समीप
3-पुष्पराज तिराहा अपोजिट
4-सहादतगंज से हनुमानगढ़ी 150 मीटर
5-देवकाली तिराहा नाला के समीप
6-रोडवेज पर ईदगाह पश्चिम दीवार से सर्किल हाउस
7-नियावां चौराहे से मछली बाजार बड़े नाले की तरफ वार्ड नियांवा (गौरापट्टी)
8-सेन्ट्रल बैंक के सामने शाम 05.00 बजे के बाद वार्ड-13 सिविल लाइन मोहल्ला सिविल लाइन।
9-साहबगंज गुड़िया रोड शाम 05.00 बजे के बाद वार्ड-5 साहबगंज ।
10-गुलाबाबाड़ी मैदान
11-स्टेशन रोड पर स्थित अवैध गुमटियों को हटाकर
12-नाका हनुमानगढ़ी से अग्रसेन चौराहे तक
13- होटल कृष्णा पैलेस के सामने, अतिक्रमण हटवाकर।
14-टेढ़ी बाजार से महोबरा पुल के नीचे।
15-अयोध्या विकास प्राधिकरण जाने वाली सड़क।
16-दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड के चारों तरफ।

पार्षद व नगर निगम के अधिकािरयों वाली समिति ने 16 स्थान चिह्नित किए हैं। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जल्द ही बैठक प्रस्तािवत है, जिसमें जगह फाइनल करने के साथ ही अलॉटमेंट की प्रक्रिया निश्चित की जाएगी-सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव... सपा ने अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल