UP T20 League: छह टीमों में कड़ी टक्कर, ऐसे बुक करें टिकट या फ्री में देखें लाइव, इस दिन होंगे ये मैच

UP T20 League: छह टीमों में कड़ी टक्कर, ऐसे बुक करें टिकट या फ्री में देखें लाइव, इस दिन होंगे ये मैच

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश टी-20 लीग का दूसरा सीजन आज शाम से शुरू होने जा रहा है। अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से 14 सितंबर तक लीग के मैच खेले जाएंगे। इस लीग में छह टीम में से चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के समान प्रारूप में खेला जाएगा। पहले सीजन की बात करें तो 2023 में कासी रुद्रास ने जीता टॉफी अपने नाम की थी। 

हर दिन होंगे दो मैच
लीग के बीच दस और 13 सितंबर को खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा। इस दिन कोई मैच नहीं खेला जाएगा। 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा। 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है। लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और फाइनल मैच के दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे। इकाना स्टेडियम में एक घंटे का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया है। इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच होगा।

यहां देख सकते हैं मैच लाइव
यूपी टी20 लीग 2024 को प्रसारण लोग जियोसिनेमा और फैनकोड पर देख सकते हैं। 

ऐसे करें टिकट डाउनलोड
प्रीमियर लीग के टिकट लोग बड़ी ही आसानी से बुक माई शो पर बुक कर सकेंगे। जिसकी कीमत 300 रूपए से लेकर 3000 रूपए तक रहेगी। 

ये भारतीय टीम के खिलाड़ी शामिल
यूपी टी20 लीग के 2024 में रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा सबसे प्रमुख नाम हैं। रिजवी और मोहसिन खान जैसे युवा IPL सितारे भाग लेने वाले हैं, साथ ही पीयूष चावला जैसे दिग्गज भी इसमें भाग लेंगे।

UP T20

ये टीम हैं शामिल

मेरठ मावेरिक्स
दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, मनु कश्यप, कोविद जैन, प्रशांत यादव, रजत संसेरवाल, नलिन मिश्रा, रिंकू सिंह, ऋतुराज शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, शिवेन मल्होत्रा, वासु वत्स, विजय कुमार, विशाल चौधरी, यश गर्ग,अक्षय सैन, शुभंकर शुक्ला, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), उवैश अहमद (विकेटकीपर) , दीपांशु यादव, जमशेद आलम, योगेन्द्र डोयला, युवराज यादव, जीशान अंसारी

कानपुर सुपरस्टार्स
ओशो मोहन, समीर रिज़वी, सुधांशु सोनकर, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, आदर्श सिंह, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, शौर्य सिंह, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर), शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), आकिब खान, फैज अहमद, मोहम्मद आशियान, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत, सौभाग्य मिश्रा, आसिफ अली, मोहसिन खान, नदीम, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार

नोएडा किंग्स
काव्या तेवतिया, मानव सिंधु, मोहम्मद अमान, राहुल राज, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, पीयूष चावला, मोहम्मद शरीम, नितीश राणा, प्रशांत वीर, विशाल पांडे, राहुल राजपाल, शिवम सारस्वत, अजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), बॉबी यादव, कार्तिकेय यादव, शानू सैनी

गोरखपुर लायंस
अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, सौरभ कुमार,  रोहित द्विवेदी, वैभव चौधरी, शिवम शर्मा, विनीत दुबे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अब्दुल रहमान, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ यादव, यशु प्रधान, अभिषेक गोस्वामी, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत, अंश द्विवेदी, यश दयाल

काशी रुद्र
मनीष सोलंकी, यशोवर्धन सिंह, हर्ष पायल, करण शर्मा, अलमास शौकत, अरणव बालियान, घनश्याम उपाध्याय, मोहम्मद शावाज़, प्रिंस यादव,  करण चौधरी, शिव सिंह, शिवम मावी, वंश, शिवम बंसल (विकेटकीपर), अजय सिंह, बिहारी राय, जसमेर धनकड़, सुनील कुमार

लखनऊ फाल्कन्स
अली जफर, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, शुभांग राज, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, मोहम्मद शिबली, नवनीत, विप्रज निगम, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर), प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल, किशन कुमार सिंह, कामिल खान, पार्थ पलावत, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी

यूपी टी-20 लीग के मैचों का कार्यक्रम
25 अगस्त : 6.30 बजे से उद्घाटन, 7.30 बजे से काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स का मैच
26 अगस्त : 3 बजे से गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स और 7.30 बजे से लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स 
27 अगस्त : 3 बजे से काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस और 7.30 बजे से कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स 
28 अगस्त : 3 बजे से लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स और 7.30 बजे से काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स
29 अगस्त : 3 बजे से गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स और 7.30 बजे से नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स 
30 अगस्त : 3 बजे से लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस और 7.30 बजे से कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स
31 अगस्त : 3 बजे से गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स और 7.30 बजे से नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस
01 सितंबर : 3 बजे से लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स और 7.30 बजे से गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स 
02 सितंबर : 3 बजे से मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस और 7.30 बजे से नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस 
03 सितंबर : 3 बजे से कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स और 7.30 बजे से गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस 
04 सितंबर : 3 बजे से मेरठ मावरिक्स VS कानपुर सुपरस्टार्स और 7.30 बजे से नोएडा किंग्स VS लखनऊ फाल्कन्स 
05 सितंबर : 3 बजे से कानपुर सुपरस्टार्स VS काशी रुद्रांस और 7.30 बजे से लखनऊ फाल्कन्स VS गोरखपुर किंग्स
06 सितंबर : 3 बजे से मेरठ मावरिक्स VS नोएडा किंग्स और 7.30 बजे से काशी रुद्रांस VS लखनऊ फाल्कन्स 
07 सितंबर : 3 बजे से नोएडा किंग्स VS कानपुर सुपरस्टार्स और 7.30 बजे से मेरठ मारवक्सि VS गोरखपुर लायंस
08 सितंबर : 3 बजे से काशी रुद्रांस VS नोएडा किंग्स और 7.30 बजे से मेरठ मावरिक्स VS लखनऊ फाल्कन्स 
09 सितंबर : 7.30 बजे से कानपुर सुपरस्टार्स VS गोरखपुर किंग्स 
11 सितंबर : 7.30 बजे से पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर 
12 सितंबर : 7.30 बजे से दूसरा क्वालिफायर
14 सितंबर : 6.30 बजे से समापन और 7.30 बजे सेफाइनल

यह भी पढ़ेः UP T20 League: लीग का उद्घाटन, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और रैपर बादशाह कर रहे शिरकत

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात