Fatehpur Crime: तालाब में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप...पत्नी से मिलकर ससुराल से लौटा था
घर से घूमने निकला था युवक
फतेहपुर, अमृत विचार। घर से घूमने निकले युवक का शव तालाब में उतरता मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेंरिया गांव में 35 वर्षीय सोनू गिहार का शव तालाब में उतरता मिला। युवक के शव की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। शव को देखने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सोनू गिहार शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे चार दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की मां प्रेमा देवी ने बताया कि सोनू की पत्नी से दो माह पहले किसी बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी तीन बच्चों को लेकर मायके प्रतापगढ़ चली गई थी। सोनू बीती रात पत्नी से मिलने के लिए गया था और घर वापस लौटने के बाद वह दोस्तों के साथ घूमने चला गया।
प्रेमा देवी ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की है।
ये भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम में विजिलेंस का छापा...अपर नगर आयुक्त प्रथम के पीए को रंगेहाथ 10 हजार की घूस लेते पकड़ा