बहराइच: युवक और किसान की नदी में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

दोस्तों संग टहलने गया युवक, स्नान करने के दौरान डूबा 

बहराइच: युवक और किसान की नदी में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
मृतक की फाइल फोटो।

बहराइच/जरवल, अमृत विचार। जिले के जरवल कस्बा निवासी एक युवक दोस्तों संग शनिवार को टहलने गया। इसके बाद वह गंडारा में स्थित नदी में स्नान करने लगा जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। वहीं रुपईडीहा थाना क्षेत्र निवासी किसान की नहर में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा निवासी राशिद कुरैशी (20) पुत्र चुन्ना कुरैशी शनिवार दोपहर में अपने दोस्तों के साथ कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंडारा बाजार घूमने गया था। गंदरा गांव में स्थित पैनाघाट पुल से वह नदी में पहुंच कर स्नान करने लगा। तभी तेज बहाव में राशिद की पानी में डूबकर मौत हो गई। दोस्तों की सूचना पर पहुंचे लोगों ने शव बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है। 

मालूम हो कि मृतक के पिता ट्रक ड्राइवर हैं और वह ट्रक लेकर चेन्नई गए हुए हैं। उधर रुपईडीहा थाना क्षेत्र के शिवदास गांव निवासी बरसाती लाल (65) पुत्र बनवारी लाल किसान थे। शुक्रवार शाम को वह खेत देखने के लिए गए थे। खेत के निकट ही सरयू नहर स्थित है। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरयू नदी में किस की डूब कर मौत हो गई शनिवार सुबह किसान का शव बरामद किया गया। कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: नानपारा के युवक की कैसरगंज में मिली लाश, परिवार में कोहराम

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे