Fatehpur: जेई व अधिशाषी अभियंता सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज, इस मामले में हुई कार्रवाई...

Fatehpur: जेई व अधिशाषी अभियंता सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज, इस मामले में हुई कार्रवाई...

फतेहपुर, अमृत विचार। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही से जनपद में जर्जर तारों के टूटकर गिरने से कई जिंदगियां काल के गाल समा चुकी हैं। ऐसे ही एक पुराने मामले में कोर्ट के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

मामला चौडगरा पावर हाउस क्षेत्र का है जहां दो साल पहले जर्जर तारों के आपस में टकराकर गिरने से लकी पुत्र दिनेश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गया था। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में उसे उर्सला कानपुर रिफर किया गया था। स्वास्थ्य में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने मासूम को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर कर दिया था। 

इस मामले में बच्चे के पिता पीड़ित दिनेश ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई लेकिन उसकी कोई मदद नहीं की गई। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित ने जब विद्युत विभाग के कर्मियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया तो इलाज का हवाला देते हुए अधिकारियों ने टरका दिया। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

आरोप है कि पीड़ित व ग्रामीणों ने हादसे के पूर्व क्षेत्रीय पावर हाउस चौडगरा के लाइनमैन सहित तत्कालीन अधिकारियों को जर्जर तारों के आपस में टकराकर चिंगारियां निकलने, तार ढीले एवं जर्जर होने की सूचना दी थी बावजूद लापरवाही के चलते मामले को अनदेखा किया गया जिसके बाद हादसा हो गया। 

मामले में कोर्ट के निर्देश पर तत्कालीन लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर (जेई) अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: भ्रष्टाचार करने पर सचिव निलंबित, पीएम आवास योजना में धन उगाही का लगा था आरोप

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे