रुद्रपुर: Child Sex का Psycho निकला तालीम देने वाला मौलवी

रुद्रपुर: Child Sex का Psycho निकला तालीम देने वाला मौलवी

रुद्रपुर, अमृत विचार। मजहबी तालीम देने की आड़ में अपने चाइल्ड सेक्स की घिनौने इरादे को पूरा करने वाला आरोपी मौलवी वास्तव में ही चाइल्ड सेक्स का साइको निकला। जिसका खुलासा मासूम पीड़िता के अलावा अन्य चार बच्चियों ने अपनी मासूम जुबान से किया है। पुष्टि हो चुकी है कि आरोपी मौलवी ने एक नहीं, बल्कि अभी तक पांच बच्चियों के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि गांव मलसी की रहने वाली एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि गांव में ही संचालित मस्जिद में डांग थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी मौलवी शब्बीर रजा छोटे-छोटे बच्चों को मजहबी तालीम देता था। जिसमें उसकी आठ साल की बेटी के अलावा कई बच्चियां भी पढ़ने जाती है।

बताया कि मानसिक अवसाद से गुजर रही मासूम से पूछा तो उसने बताया कि मौलवी उसे व कई बच्चियों को अपने कमरे में ले गया और पॉर्न वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें की। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 19 अगस्त को आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की तफ्तीश को तेज किया तो हैरान और घिनौनी घटना का सच सामने आने लगा। आठ वर्षीय पीड़िता के अलावा अन्य चार छोटी-छोटी बच्चियों से पुलिस ने पूछताछ की। इसमें नाबालिगों ने मौलवी द्वारा अश्लील वीडियो दिखाकर रेप किए जाने की पुष्टि की। आरोप लगा कि मौलवी जिन्न भेजकर मारने-जुबान खोलने पर पिटाई का भय दिखाता था और अमानवीय घटना को अंजाम देता था। मौलवी की वास्तविक हकीकत सामने आने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी को मौलवी के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के आदेश दिए हैं।

तीन केटेगरी में बनाई तालीम की श्रेणी

मासूम बच्चियों के साथ रेप को अंजाम देने का आरोपी मौलवी मजहब की तालीम भी तीन श्रेणियों में देता था। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि मौलवी ने छह से आठ साल, आठ से दस साल और दस से बारह साल के बच्चों की श्रेणी बनाई थी। अपनी हवस को पूरा करने से पहले वह बड़े बच्चों की जल्दी छुट्टी कर देता और दूसरे श्रेणी के बच्चों को होमवर्क देकर जाने को कहता था, लेकिन छह से आठ वर्षीय मासूम बच्चियों को अपने एसी युक्त कमरे में ले जाकर रेप करता था।

जहानाबाद रामपुर जाकर पुलिस करेगी पूछताछ

तीन दिन की तफ्तीश में चौकाने वाली हकीकत सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस की एक टीम रामपुर जहानाबाद जाकर पूछताछ करेगी। कारण दो माह पहले ही मौलवी रामपुर यूपी के जहानाबाद से मलसी स्थित धार्मिक स्थल आया था और दो माह में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। अब पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि मौलवी आखिर वहां से थाना किच्छा इलाके क्यों आया। क्या वहां भी आरोपी ने इस प्रकार की घटना को अंजाम तो नहीं दिया है?

तालीम को बनाया गंदी सोच का जरिया

जहां मासूम बच्चे मजहबी तामील सीखने जाते हैं। उसी पाक स्थल को मौलवी ने अपनी गंदी सोच व हवस को पूर्ण करने का जरिया बना लिया था। कोतवाली पुलिस का कहना था कि धार्मिक स्थल के अंदर ही तीन कमरे बने हुए हैं। एक कमरा तामील देने के लिए, एक सार्वजनिक लोगों के बैठने और तीसरा कमरा आरोपी का ठहरने का स्थान था। जिसमें एसी के अलावा बैड व हर सुख सुविधा के साधन थे। इसी तालीम स्थल को आरोपी ने अपनी हवस को पूरा करने का स्थल बना दिया।

थाना किच्छा के गांव मलसी में मौलवी द्वारा जो घिनौना कृत्य किया है। वह वास्तव में एक चाइल्ड सेक्स की सोच रखने वाला साइको ही कर सकता है। प्रारंभिक पड़ताल में एक पीड़िता के बयान दर्ज किए गए थे। जब अन्य मासूम किशोरियों से पूछताछ हुई तो मौलवी द्वारा रेप किए जाने की पुष्टि हुई। इसके अलावा भी अन्य नाबालिग पीड़ितों की संख्या बढ़ भी सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम बेहद ही तथ्यात्मक तरीके से अपनी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।

-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, उधमसिंह नगर।

ताजा समाचार

अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?