कासगंज: रेलवे ट्रैक पर आया अजगर देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़...

कासगंज बरेली मार्ग पर ट्रेन से कटकर हुई अजगर की मौत

कासगंज: रेलवे ट्रैक पर आया अजगर देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़...

सोरों/कासगंज, अमृत विचार। कासगंज-बरेली रेल मार्ग पर सोरों स्टेशन के नजदीक ट्रेन से कटकर अजगर की मौत हो गई। अजगर को देखने के लिए लोगों में कौतूहल रहा। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। समाजसेवी युवाओं ने मृत अजगर को गड्ढा खुदवाकर उसमें दफन किया है।

कासगंज बरेली रेल मार्ग पर पीली कोठी के समीप से गुजर रही रेलवे लाइन पर अजगर पहुंच गया। इसी दौरान ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन आ गई और अजगर ट्रेन से कट गया। वहां मौजूद लोगों ने जब यह घटना देखी और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। लोगों के लिए ट्रैक पर पहुंचा अजगर कौतूहल था। जानकारी रेल प्रशासन को भी दी गई थी, लेकिन रेल प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। भीड़ में मौजूद कुछ समाजसेवियों ने ही मृत अजगर के कटे टुकड़ों को समीप ही गड्डा खोदकर उसमें दफन कर दिया। युवा समाजसेवियों द्वारा किया गया यह कार्य भी लोगों में चर्चा का विषय रहा। पूरी घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे