रुद्रपुर: तराई में जुलाई माह में हुई औसत से 25 फीसदी अधिक बारिश

रुद्रपुर: तराई में जुलाई माह में हुई औसत से 25 फीसदी अधिक बारिश

रुद्रपुर, अमृत विचार। तराई में जुलाई माह में औसत बारिश से 25 फीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं अगस्त माह में अब तक 453 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों को अगस्त माह में भी औसत बारिश से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

यहां बता दें कि इस बार उत्तराखंड में मानसून अपने तय समय से करीब एक सप्ताह देरी से पहुंचा था। जून माह में गर्मी अधिक होने के कारण तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं मानसून जब आया तो काफी बारिश हुई। तराई की बात करें तो यहां जुलाई माह में 623.6 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गयी, जबकि जुलाई माह में औसत बारिश 453 मिलीमीटर तक होती है। यानी इस बार 170.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि तराई में जुलाई माह में औसत बारिश से 25 फीसदी अधिक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में औसत बारिश 430 मिलीमीटर तक होती है, जबकि अब तक 356 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह समाप्त होने में अभी नौ दिन शेष बचे हैं। इस माह भी औसत से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

तराई में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बुधवार की रात तराई में करीब 22 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं गुरुवार को तराई का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है।   

ताजा समाचार

Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
यूट्यूब पर धूम मचा रही है खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती, निर्माता बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात
कर्नाटक में मंगलुरु में दो पूजा स्थलों पर पथराव की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
लखीमपुर खीरी : व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार: श्रीबालाजी ज्वेलर्स में डकैती डालने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक की मौत दूसरा फरार
गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने की श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता, जानें क्या कहा...