रुद्रपुर: तराई में जुलाई माह में हुई औसत से 25 फीसदी अधिक बारिश

रुद्रपुर: तराई में जुलाई माह में हुई औसत से 25 फीसदी अधिक बारिश

रुद्रपुर, अमृत विचार। तराई में जुलाई माह में औसत बारिश से 25 फीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं अगस्त माह में अब तक 453 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों को अगस्त माह में भी औसत बारिश से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

यहां बता दें कि इस बार उत्तराखंड में मानसून अपने तय समय से करीब एक सप्ताह देरी से पहुंचा था। जून माह में गर्मी अधिक होने के कारण तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं मानसून जब आया तो काफी बारिश हुई। तराई की बात करें तो यहां जुलाई माह में 623.6 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गयी, जबकि जुलाई माह में औसत बारिश 453 मिलीमीटर तक होती है। यानी इस बार 170.6 मिलीमीटर बारिश हुई।

जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि तराई में जुलाई माह में औसत बारिश से 25 फीसदी अधिक बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में औसत बारिश 430 मिलीमीटर तक होती है, जबकि अब तक 356 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह समाप्त होने में अभी नौ दिन शेष बचे हैं। इस माह भी औसत से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

तराई में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बुधवार की रात तराई में करीब 22 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं गुरुवार को तराई का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है।   

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे