लखीमपुर खीरी: मोहाना नदी उफान पर, एसएसबी समेत कई गांवों में भरने लगा पानी

लखीमपुर खीरी: मोहाना नदी उफान पर, एसएसबी समेत कई गांवों में भरने लगा पानी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र में बह रही मोहाना नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है। इससे उफनाई नदी का मांर्गों पर चलने के साथ ही गांवों में भी घुसने लगा है। एएसपी रघुनगर कैंप में बाढ़ का पानी भर गया है।

कड़िया-बेलापरसुआ मार्ग पर दो से तीन फुट पानी चलने लगा है। इससे गुलरिया पत्थर शाह, बेलापरसुआ, ढखैनी, कड़िया, दीपनगर, रननगर, दाराबोझी, गंगानगर समेत कई गांवों को बाढ़ के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है। खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण परिवार और सामान समेत ऊंचे स्थानों की तरफ जाने लगे हैं। बेलापरसुआ के मजरा रघुनगर में एसएसबी कैंप में भरा बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है।