टनकपुर: लोहाघाट बंदीगृह से नेपाली कैदी हुआ फरार, बलात्कार के आरोप में था बंद
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत के लोहाघाट बंदी ग्रह से एक नेपाली कैदी फरार हो गया है। नेपाल का यह कैदी बलात्कार के मामले में लोहाघाट बंदी ग्रह में था। गुरुवार की सुबह इस कैदी के अचानक फरार हो जाने से पुलिस महकमे में खासा हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले माह 27 अगस्त को चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत 32 वर्षीय अभियुक्त शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर नेपाल द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में इसके विरुद्ध कोतवाली चम्पावत में धारा 64 पंजीकृत किया गया।
न्यायालय के आदेश पर उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में बंदीगृह लोहाघाट भेजा गया था। गुरुवार को वह न्यायिक बंदी ग्रह लोहाघाट से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक फरार कैदी द्वारा हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का निकर पहना है। पुलिस ने फरार कैदी की किसी भी जानकारी के लिए पुलिस को साझा करने की अपील की है।