रुद्रपुर: श्रीनगर कश्मीर रवाना हुई व्हीलचेयर बास्केटबॉल की टीम

रुद्रपुर: श्रीनगर कश्मीर रवाना हुई व्हीलचेयर बास्केटबॉल की टीम

रुद्रपुर, अमृत विचार। श्रीनगर (कश्मीर) में आयोजित व्हीलचेयर बास्केटबॉल नॉर्थ जोन प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने जा रही टीम का रुद्रपुर में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम को रवाना किया। इस दौरान डिसेबल स्पोर्टिग सोसाइटी ने खिलाड़ियों का माला पहनाकर मनोबल बढ़ाया।

बुधवार की शाम को रेलवे स्टेशन पहुंची बालक-बालिका खिलाडियों का निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने फूलमाला पहनाकर प्रोत्साहित किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पेरिस में पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे को पूरा देश और दुनिया देख रही है कि कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और तेज का लोहा मनवाने का भी काम किया है। पीएम मोदी भी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हरीश चौधरी ने बताया कि श्रीनगर में आयोजित होने वाली व्हीलचेयर बास्केटबॉल नॉर्थ जोन में उत्तराखंड टीम प्रतिभा करेगी। तीन दिन की सीरीज में जो टीम विजय होगी। वह अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित होगी।

इस मौके पर कप्तान प्रीति गोस्वामी, निर्मला मेहता, नीलिमा राय, तारा रावत, लक्ष्मी, गंगावती राजेंद्र सिंह धामी, कमल हसन, रेखा मेहता, शांति देवी, पार्षद सुशील चौहान, भुवन गुप्ता, शैलेंद्र रावत, डॉ. राकेश सिंह, अनिल रावत, राधे कुमार, ममता जोशी, राजू कोली आदि मौजूद रहे।