नैनीताल: हाट बाजार वसूली प्रकरण में सरकार को जवाब पेश करने का अंतिम मौका

नैनीताल: हाट बाजार वसूली प्रकरण में सरकार को जवाब पेश करने का अंतिम मौका

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट ने देहरादून के विकासनगर तहसील में हाट बाजार व्यवसायियों से अवैध रूप से वसूली के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने का अंतिम अवसर देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 दिसंबर की तिथि नियत की है।

पूर्व में कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि जो शिकायत की सीडी उन्होंने कोर्ट में पेश की है, उसकी एक प्रति विकासनगर थाने के एसएचओ के सामने पेश करें। एसएचओ उस पर जांच कर कार्यवाही करें और रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें, लेकिन अभी तक इस पर कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कोर्ट ने सरकार को अंतिम अवसर देते हुए जवाब पेश करने को कहा है। 

मामले के अनुसार विकासनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि विकास नगर में हाट बाजार लगाया जाता है। इसके बदले उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही है। वसूली गई रकम सरकार के खाते में जमा नहीं होती है। इसकी कोई रसीद भी उन्हें नहीं दी जाती है।

नियमानुसार हाट बाजार लगाते समय सरकार दुकान के अनुसार किराया वसूलती है परन्तु यह किराया सरकार न वसूलकर कुछ लोग वसूल रहे हैं। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की थी, लेकिन शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जनहित याचिका में कहा गया है कि इस पर रोक लगाई जाए। जो लोग अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला