रुड़की: हैलो मां...! मैं गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं, तुम लोग मुझे तलाशने की कोशिश मत करना...

रुड़की: हैलो मां...! मैं गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं, तुम लोग मुझे तलाशने की कोशिश मत करना...

रुड़की, अमृत विचार। एक युवक ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की बात कही और कॉल काट दी। इसके बाद से युवक का मोबाइल बंद आ रहा है और वह लापता है। पुलिस ने युवक की गंगनहर किनारे उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव जौरासी निवासी अर्सलान गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। रविवार को अर्सलान की परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसके बाद से वह लापता हो गया।

बताया जा रहा है कि उसने रुड़की सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे खड़े होकर अपनी मां के पास वीडियो कॉल की और बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसकी मां ने ऐसा करने से उसे रोका लेकिन उसने एक नहीं सुनी और कुछ देर बाद कॉल काट दी। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद आया।

घबराए परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस सोलानी पार्क के पास पहुंची और उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह पार्क के आसपास की ही निकली है। परिजन और पुलिस युवक की गंगनहर व आसपास तलाश कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक की लगातार तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोल खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें
Bareilly: मस्जिद के गेट पर हत्या...तीन दिन पहले भी हुआ था तौहीद और जाहिद पर हमला
बदायूं: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दो युवक घायल