Bihar News: बेटा-बेटी ने किया माता-पिता की हत्या, कहानी सुन दहल जाएगा दिल 

Bihar News: बेटा-बेटी ने किया माता-पिता की हत्या, कहानी सुन दहल जाएगा दिल 

मोतिहारी, अमृत विचारः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में शीतलपुर टोला हाताहरपुर में बेटा, बेटी और बहू ने मिलकर अपने पिता एवं सौतेली मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 52 वर्षीय श्रीभगवान साह की पहली पत्नी की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद उसने सात महीना पूर्व ही रीनू राउत से शादी की थी। जो उसके बेटा, बेटी और बहू को पसंद नहीं था। उसके बाद से परिवार में कलह होने लगा। बुधवार की रात को भी यही हुआ। बहू चांदनी देवी और सौतेली सास रीनू राउत के बीच झगड़ा होने लगा। इस बीच सौतेली मां के विरुद्ध श्रीभगवान की बेटी ज्योति देवी भी रीनू का साथ देने लगी। 

सूत्रों ने बताया कि अपनी पत्नी को बचाने के लिए श्रीभगवान साह ने दोनों को डांटा तो बेटा अभिषेक साह बांस से पिता और सौतेली मां की पिटाई करने लगा। श्रीभगवान और रीनू को तीनों ने मिलकर पीट-पीट कर मार डाला। उसके बाद रीनू के शव को घसीट कर मक्का के खेत में जलाने के लिए लिए तीनों ले गए, लेकिन तबतक पुलिस को किसी ने सूचना दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ेः बिहार: सीतामढ़ी में होस्टल का खाना बना काल, 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी