Agra News: भारत बंद को लेकर आगरा में सड़कों पर निकले बसपाई, आरक्षण में क्रीमीलेयर का विरोध
पुलिस अधिकारियों ने बसपाईयों से कहा, किसी से जोर जबरदस्ती न करें

आगरा। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर के प्रावधान को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नई टिप्पणी पर बसपा ने 21 अगस्त को भारत बंद करने का आह्वाहन किया था। इसे लेकर बसपाई सुबह से ही सड़कों पर निकल आए हैं। वह बाजारों को बंद कर रहे हैं। वह कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए निकले हैं।
बसपा जिलाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ द्वारा दिए गए आदेश से एससी-एसटी वर्ग के लोगों में आक्रोश है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की ओर से सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भारत बंद के समर्थन करने के लिए निर्देश दिए हैं। कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे।
भारत बंद के आह्वान के बाद पुलिस और एलआईयू अलर्ट है। कलेक्ट्रेट और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार से कोई अफवाह न फैले इस पर ध्यान दिया जा रहा है। पहले ही चेतावनी दी गई है कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बसपा नेताओं से भी कह दिया कि जबरन दुकान बंद कराने पर कार्रवाई जाएगी। कोई स्वत: ही साथ दे तो कोई परेशानी नहीं है।
ये भी पढ़ें- आगराः गोकशी करते पकड़े गए तीन युवक, हिंदू संगठन का हंगामा, गोकशों के हमले में एक कार्यकर्ता के पैर में फ्रेक्चर