बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय को ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मिला डायमंड बैंड

बरेली, अमृत विचार। कुलाधिपति की प्रेरणा से ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग लंदन की ग्रेजुएट आउटकम वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को डायमंड बैंड मिला है।
मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग लंदन सात मानकों के आधार पर विश्व स्तर पर विश्वविद्यालयों को रैंकिंग जारी करती है। अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो समेत अन्य यूनिवर्सिटी भी शामिल रहती हैं। इसमें विश्व भर की यूनिवर्सिटियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें एमजेपीआरयू ने 5 में से 3.75 अंक प्राप्त कर 721वीं रैंक अर्जित की है। इस रैंकिंग के मानकों में एम्प्लॉयमेंट रेट, प्लेसमेंट रेट, जॉब सटिस्फैक्शन, करियर प्रोगेसेसिवनेस, अलुमिनाई अचीवमेंट, एम्प्लॉय फीडबैक, अलुमिनाई सटिस्फैक्शन जैसे मानक शामिल हैं। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने इस उपलब्धि पर रुविवि टीम को बधाई दी है।